Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 30:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 तीन बातों के कारण पृथ्वी काँपती है; वरन् चार हैं, जो उससे सही नहीं जातीं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 तीन बातें ऐसी हैं जिनसे धरा काँपती है और एक चौथी है जिसे वह सह नहीं कर पाती।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 तीन बातों के कारण पृथ्वी कांपती है; वरन चार है, जो उस से सही नहीं जातीं:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 तीन बातों के कारण धरती कांप उठती है; नहीं, वह ये चार बातें सहन नहीं कर सकती:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

21 तीन बातें हैं जिनसे पृथ्वी काँपती है, बल्कि चार हैं जिन्हें वह सह नहीं सकती :

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 “तीन परिस्थितियां ऐसी हैं, जिनमें पृथ्वी तक कांप उठती है; वस्तुतः चार इसे असहाय हैं:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 30:21
5 क्रॉस रेफरेंस  

जब सुख से रहना मूर्ख को नहीं फबता, तो हाकिमों पर दास का प्रभुता करना कैसे फबे!


जैसे जोंक की दो बेटियाँ होती हैं, जो कहती हैं, “दे दे,” वैसे ही तीन वस्तुएँ हैं, जो तृप्‍त नहीं होती; वरन् चार हैं, जो कभी नहीं कहतीं, “बस।”


व्यभिचारिणी की चाल भी वैसी ही है; वह भोजन करके मुँह पोंछती, और कहती है, मैं ने कोई अनर्थ काम नहीं किया।


दास का राजा हो जाना, मूढ़ का पेट भरना,


छ: वस्तुओं से यहोवा बैर रखता है, वरन् सात हैं जिन से उसको घृणा है :


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों