Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




नीतिवचन 28:11 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 धनी पुरुष अपनी दृष्‍टि में बुद्धिमान होता है, परन्तु समझदार कंगाल उसका मर्म समझ लेता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 धनी परुष निज आँखों में बुद्धिमान हो सकता है किन्तु वह गरीबजन जो बुद्धिमान होता है सत्य को देखता।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 धनी पुरूष अपनी दृष्टि में बुद्धिमान होता है, परन्तु समझदार कंगाल उसका मर्म बूझ लेता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 धनवान मनुष्‍य स्‍वयं को अपनी दृष्‍टि में बुद्धिमान समझता है, परन्‍तु समझदार गरीब उसकी बुद्धिमानी की वास्‍तविकता को पहचान जाता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

11 धनी पुरुष अपनी ही दृष्‍टि में बुद्धिमान होता है, परंतु जो निर्धन व्यक्‍ति समझदार है वह उसे परख लेता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 अपने ही विचार में धनाढ्य स्वयं को बुद्धिमान मानता है; जो गरीब और समझदार है, वह देखता है कि धनवान कितना भ्रमित है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 28:11
18 क्रॉस रेफरेंस  

आपस में एक सा मन रखो; अभिमानी न हो, परन्तु दीनों के साथ संगति रखो; अपनी दृष्‍टि में बुद्धिमान न हो।


आलसी अपने को ठीक उत्तर देनेवाले सात मनुष्यों से भी अधिक बुद्धिमान समझता है।


मुक़द्दमे में जो पहले बोलता, वही सच्‍चा जान पड़ता है, परन्तु बाद में दूसरे पक्षवाला आकर उसे जाँच लेता है।


इस संसार के धनवानों को आज्ञा दे कि वे अभिमानी न हों और चंचल धन पर आशा न रखें, परन्तु परमेश्‍वर पर जो हमारे सुख के लिये सब कुछ बहुतायत से देता है।


हे भाइयो, कहीं ऐसा न हो कि तुम अपने आप को बुद्धिमान समझ लो; इसलिये मैं नहीं चाहता कि तुम इस भेद से अनजान रहो कि जब तक अन्यजातियाँ पूरी रीति से प्रवेश न कर लें, तब तक इस्राएल का एक भाग ऐसा ही कठोर रहेगा।


हाय उन पर जो अपनी दृष्‍टि में ज्ञानी और अपने लेखे बुद्धिमान हैं!


मूर्ख को उसकी मूढ़ता के अनुसार उत्तर देना, ऐसा न हो कि वह अपने लेखे में बुद्धिमान ठहरे।


धनी होने के लिये परिश्रम न करना; अपनी समझ का भरोसा छोड़ना।


जो निर्धन खराई से चलता है, वह उस मूर्ख से उत्तम है जो टेढ़ी बातें बोलता है।


धनी का धन उसकी दृष्‍टि में गढ़वाला नगर, और ऊँचे पर बनी हुई शहरपनाह है।


जो बुद्धिमान हैं वे बड़ी आयु के लोग ही नहीं, और न्याय के समझनेवाले बूढ़े ही नहीं होते।


अपनी दृष्‍टि में बुद्धिमान न होना; यहोवा का भय मानना, और बुराई से अलग रहना।


यदि तू ऐसा मनुष्य देखे जो अपनी दृष्‍टि में बुद्धिमान बनता हो, तो उससे अधिक आशा मूर्ख ही से है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों