नीतिवचन 23:34 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)34 तू समुद्र के बीच लेटनेवाले या मस्तूल के सिरे पर सोनेवाले के समान रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल34 तू ऐसा हो जायेगा, जैसे उफनते सागर पर सो रहा हो और जैसे मस्तूल की शिखर लेटा हो। अध्याय देखेंHindi Holy Bible34 और तू समुद्र के बीच लेटने वाले वा मस्तूल के सिरे पर सोने वाले के समान रहेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)34 तुझे ऐसा अनुभव होगा मानो तू समुद्र के तल में पड़ा है, मानो तू मस्तूल की चोटी पर खड़ा है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल34 तू समुद्र के बीच सोनेवाले के समान, या मस्तूल के सिरे पर लेटनेवाले के समान होगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल34 तुम्हें ऐसा अनुभव होगा, मानो तुम समुद्र की लहरों पर लेटे हुए हो, ऐसा, मानो तुम जलयान के उच्चतम स्तर पर लेटे हो. अध्याय देखें |