Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 22:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 कि मैं तुझे सत्य वचनों का निश्‍चय करा दूँ, जिससे जो तुझे काम में लगाएँ, उनको तू सच्‍चा उत्तर दे सके।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 वे बातें जो महत्वपूर्ण होती, ये सत्य वचन तुझको सिखायेगें ताकि तू उसको उचित उत्तर दे सके, जिसने तुझे भेजा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 कि मैं तुझे सत्य वचनों का निश्चय करा दूं, जिस से जो तुझे काम में लगाएं, उन को सच्चा उत्तर दे सके॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 जिससे तुम्‍हें मालूम हो जाए कि उचित मार्ग क्‍या है, सत्‍य क्‍या है, और तुम लौटकर अपने भेजनेवालों को सच्‍चा उत्तर दे सको:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

21 कि तू सत्य के वचनों की सच्‍चाई जाने, और जिन्होंने तुझे भेजा है उन्हें ठीक उत्तर दे सके?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 तुम्हें यह बोध रहे कि सुसंगत और सत्य क्या है, और तुम अपने प्रेषकों को उपयुक्त उत्तर दे सको?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 22:21
8 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद के पुत्र इस्राएल के राजा सुलैमान के नीतिवचन :


और काम करने में प्रवीणता, और धर्म, न्याय और निष्पक्षता की शिक्षा पाए;


जैसे कटनी के समय बर्फ की ठण्ड से, वैसे ही विश्‍वासयोग्य दूत से भी, भेजनेवालों का जी ठण्डा होता है।


उपदेशक ने मनभावने शब्द खोजे और सीधाई से ये सच्‍ची बातें लिख दीं।


परन्तु ये इसलिये लिखे गए हैं कि तुम विश्‍वास करो कि यीशु ही परमेश्‍वर का पुत्र मसीह है, और विश्‍वास करके उसके नाम से जीवन पाओ।


पर मसीह को प्रभु जानकर अपने अपने मन में पवित्र समझो। जो कोई तुम से तुम्हारी आशा के विषय में कुछ पूछे, उसे उत्तर देने के लिये सर्वदा तैयार रहो, पर नम्रता और भय के साथ;


मैं ने तुम्हें, जो परमेश्‍वर के पुत्र के नाम पर विश्‍वास करते हो, इसलिये लिखा है कि तुम जानो कि अनन्त जीवन तुम्हारा है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों