Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 20:29 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

29 जवानों का गौरव उनका बल है, परन्तु बूढ़ों की शोभा उनके पक्‍के बाल हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

29 युवकों की महिमा उनके बल से होती है और वृद्धों का गौरव उनके पके बाल हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

29 जवानों का गौरव उनका बल है, परन्तु बूढ़ों की शोभा उनके पक्के बाल हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

29 जवान पुरुष की सुन्‍दरता उसका बल होता है; पर बूढ़े मनुष्‍य की शोभा उसके सफेद बाल हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

29 जवानों का गौरव उनका बल है, परंतु बूढ़ों की शोभा उनके पके बाल हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

29 युवाओं की शोभा उनके शौर्य में है, और वरिष्ठ व्यक्ति की उसके सफेद बालों में.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 20:29
6 क्रॉस रेफरेंस  

वह अपने पीछे चमकीली लीक छोड़ता जाता है। गहिरा जल मानो श्‍वेत दिखाई देने लगता है।


पके बाल शोभायमान मुकुट ठहरते हैं; वे धर्म के मार्ग पर चलने से प्राप्‍त होते हैं।


चोट लगने से जो घाव होते हैं, वह बुराई दूर करते हैं; और मार खाने से हृदय निर्मल हो जाता है।


“पक्‍के बालवाले के सामने उठ खड़े होना, और बूढ़े का आदरमान करना, और अपने परमेश्‍वर का भय निरन्तर मानना; मैं यहोवा हूँ।


हे पितरो, मैं ने तुम्हें इसलिये लिखा है कि जो आदि से है तुम उसे जान गए हो। हे जवानो, मैं ने तुम्हें इसलिये लिखा है कि तुम बलवन्त हो, और परमेश्‍वर का वचन तुम में बना रहता है, और तुम ने उस दुष्‍ट पर जय पाई है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों