नीतिवचन 15:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 शान्ति देनेवाली बात जीवन–वृक्ष है, परन्तु उलट फेर की बात से आत्मा दु:खित होती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 जो वाणी मन के घाव भर देती है, जीवन—वृक्ष होती है; किन्तु कपटपूर्ण वाणी मन को कुचल देती है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 शान्ति देने वाली बात जीवन-वृक्ष है, परन्तु उलट फेर की बात से आत्मा दु:खित होती है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मधुर वचन बोलनेवाली जिह्वा जीवन का वृक्ष है; पर छल-कपट की बातें बोलनेवाली जीभ से आत्मा को कष्ट होता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 शांति देनेवाली जीभ जीवन का वृक्ष है, परंतु कुटिल बातों से आत्मा दुःखी होती है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 सांत्वना देनेवाली बातें जीवनदायी वृक्ष है, किंतु कुटिलतापूर्ण वार्तालाप उत्साह को दुःखित कर देता है. अध्याय देखें |