नीतिवचन 14:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 भोलों का भाग मूढ़ता ही होता है, परन्तु चतुरों को ज्ञानरूपी मुकुट बाँधा जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 सीधे जनों को बस मूढ़ता मिल पाती किन्तु बुद्धिमान के सिर ज्ञान का मुकुट होता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 भोलों का भाग मूढ़ता ही होता है, परन्तु चतुरों को ज्ञानरूपी मुकुट बान्धा जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 भोला मनुष्य मूर्खता के काम करता है; परन्तु चतुर व्यक्ति ज्ञान से सुशोभित होते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल18 भोलों का भाग मूर्खता ही होता है, परंतु समझदार लोगों को ज्ञान का मुकुट पहनाया जाता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल18 निर्बुद्धियों को प्रतिफल में मूर्खता ही प्राप्त होती है, किंतु बुद्धिमान मुकुट से सुशोभित किए जाते हैं. अध्याय देखें |
जो जो मन्नतें हम मान चुके हैं उन्हें हम निश्चय पूरी करेंगी, हम स्वर्ग की रानी के लिये धूप जलाएँगे और तपावन देंगे, जैसे कि हमारे पुरखा लोग और हम भी अपने राजाओं और अन्य हाकिमों समेत यहूदा के नगरों में और यरूशलेम की सड़कों में करते थे; क्योंकि उस समय हम पेट भरके खाते और भले चंगे रहते और किसी विपत्ति में नहीं पड़ते थे।