नीतिवचन 13:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 धर्मी झूठे वचन से बैर रखता है, परन्तु दुष्ट लज्जा का कारण और लज्जित हो जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 धर्मी उससे घृणा करता है, जो झूठ है जबकि दुष्ट लज्जा और अपमान लाते हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 धर्मी झूठे वचन से बैर रखता है, परन्तु दुष्ट लज्जा का कारण और लज्जित हो जाता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 धार्मिक मनुष्य झूठ से घृणा करता है; पर दुर्जन निर्लज्जता और बदनामी के काम करता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 धर्मी मनुष्य झूठ बोलने से घृणा करता है, परंतु दुष्ट मनुष्य लज्जा और अपमान के कार्य करता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 धर्मी के लिए झूठ घृणित है, किंतु दुष्ट दुर्गंध तथा घृणा ही समेटता है. अध्याय देखें |
वे बचे हुए लोग, उन जातियों के बीच, जिनमें वे बँधुए होकर जाएँगे, मुझे स्मरण करेंगे; और यह भी कि हमारा व्यभिचारी हृदय यहोवा से कैसे हट गया है, और व्यभिचारिणी की सी हमारी आँखें मूरतों पर कैसी लगी हैं, जिससे यहोवा का मन टूटा है। इस रीति से उन बुराइयों के कारण, जो उन्होंने अपने सारे घिनौने काम करके की हैं, वे अपनी दृष्टि में घिनौने ठहरेंगे।