नीतिवचन 12:22 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)22 झूठों से यहोवा को घृणा आती है, परन्तु जो विश्वास से काम करते हैं, उन से वह प्रसन्न होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल22 ऐसे होठों से यहोवा घृणा करता है जो झूठ बोलते हैं, किन्तु उन लोगों से जो सत्य से पूर्ण हैं, वह प्रसन्न रहता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible22 झूठों से यहोवा को घृणा आती है परन्तु जो विश्वास से काम करते हैं, उन से वह प्रसन्न होता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)22 प्रभु झूठ बोलनेवाले मनुष्यों से घृणा करता है; पर जो मनुष्य सच्चाई से काम करते हैं, उनसे प्रभु प्रसन्न होता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल22 यहोवा को झूठ बोलनेवाले होंठों से घृणा है; परंतु जो लोग विश्वासयोग्यता से कार्य करते हैं, उनसे वह प्रसन्न होता है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल22 झूठ बोलनेवाले ओंठ याहवेह के समक्ष घृणास्पद हैं, किंतु उनकी प्रसन्नता खराई में बनी रहती है. अध्याय देखें |