नीतिवचन 11:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 देख, धर्मी को पृथ्वी पर फल मिलेगा, तो निश्चय है कि दुष्ट और पापी को भी मिलेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 यदि इस धरती पर धर्मी जन अपना उचित प्रतिफल पाते हैं, तो फिर पापी और परमेश्वर विहीन लोग कितना अपने कुकर्मो का फल यहाँ पायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 देख, धर्मी को पृथ्वी पर फल मिलेगा, तो निश्चय है कि दुष्ट और पापी को भी मिलेगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 यदि धार्मिक को पृथ्वी पर ही उसके आचरण का प्रतिफल मिल जाता है, तो फिर दुर्जन और पापी को क्यों नहीं मिलेगा? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 यदि धर्मी को पृथ्वी पर फल मिलता है, तो निश्चय है कि दुष्ट और पापी को भी मिलेगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 यदि पार्थिव जीवन में ही धर्मी को उसके सत्कर्मों का प्रतिफल प्राप्त हो जाता है, तो दुष्टों और पापियों को क्यों नहीं! अध्याय देखें |