Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नीतिवचन 1:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 बुद्धि सड़क में ऊँचे स्वर से बोलती है, और चौकों में प्रचार करती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 बुद्धि! तो मार्ग में ऊँचे चढ़ पुकारती है, चौराहों पर अपनी आवाज़ उठाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 बुद्धि सड़क में ऊंचे स्वर से बोलती है; और चौकों में प्रचार करती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 बुद्धि सड़क पर पुकार रही है; चौराहे पर उसकी आवाज गूंज रही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 बुद्धि सड़क पर ज़ोर-ज़ोर से बुलाती है, चौकों पर अपनी आवाज़ ऊँची करती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 ज्ञान गली में उच्च स्वर में पुकार रही है, व्यापार केंद्रों में वह अपना स्वर उठा रही है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 बुद्धि सड़क में ऊँचे स्वर से बोलती है; और चौकों में प्रचार करती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नीतिवचन 1:20
11 क्रॉस रेफरेंस  

वह बाज़ारों की भीड़ में पुकारती है; वह फाटकों के बीच में और नगर के भीतर भी ये बातें बोलती है :


बुद्धि ने अपना घर बनाया, और उसके सातों खंभे गढ़े हुए हैं।


उसने अपनी सहेलियाँ, सब को बुलाने के लिये भेजी हैं; वह नगर के ऊँचे स्थानों की चोटी पर पुकारती है,


हिन्नोमियों की तराई की ओर उस फाटक के निकट चला जा जहाँ ठीकरे फेंक दिए जाते हैं; और जो वचन मैं कहूँ, उसे वहाँ प्रचार कर।


और अपने नगर में आकर उनके आराधनालय में उन्हें ऐसा उपदेश देने लगा कि वे चकित होकर कहने लगे, “इसको यह ज्ञान और सामर्थ्य के काम कहाँ से मिले?


इसलिये परमेश्‍वर की बुद्धि ने भी कहा है, ‘मैं उनके पास भविष्यद्वक्‍ताओं और प्रेरितों को भेजूँगी, और वे उनमें से कुछ को मार डालेंगे, और कुछ को सताएँगे।’


पर्व के अंतिम दिन, जो मुख्य दिन है, यीशु खड़ा हुआ और पुकार कर कहा, “यदि कोई प्यासा हो तो मेरे पास आए और पीए।


परन्तु जो बुलाए हुए हैं, क्या यहूदी क्या यूनानी, उनके निकट मसीह परमेश्‍वर की सामर्थ्य और परमेश्‍वर का ज्ञान है।


परन्तु उसी की ओर से तुम मसीह यीशु में हो, जो परमेश्‍वर की ओर से हमारे लिये ज्ञान ठहरा, अर्थात् धर्म, और पवित्रता, और छुटकारा;


जिसमें बुद्धि और ज्ञान के सारे भण्डार छिपे हुए हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों