निर्गमन 9:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 फिर यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, “तुम दोनों भट्ठी में से एक एक मुट्ठी राख ले लो, और मूसा उसे फ़िरौन के सामने आकाश की ओर उड़ा दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, “अपनी अंजलियों में भट्टी की राख भरो। और मूसा तुम फ़िरौन के सामने राख को हवा में फेंको। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 फिर यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, कि तुम दोनों भट्टी में से एक एक मुट्ठी राख ले लो, और मूसा उसे फिरौन के साम्हने आकाश की ओर उड़ा दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 प्रभु ने मूसा और हारून से कहा, ‘तुम भट्ठी से मुट्ठी-भर राख लो, और मूसा उसको फरओ के सम्मुख आकाश की ओर उड़ा देगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 फिर यहोवा ने मूसा और हारून से कहा, “तुम दोनों भट्ठी में से एक-एक मुट्ठी राख ले लो, और मूसा उसे फ़िरौन के सामने आकाश की ओर उड़ा दे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 फिर याहवेह ने मोशेह और अहरोन से कहा, “अपने-अपने हाथों में मुट्ठी भरके राख लेना, और उस राख को फ़रोह के सामने आकाश की ओर फेंकना. अध्याय देखें |