Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 40:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

30 और उसने मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच हौदी को रखकर उसमें धोने के लिये जल डाला,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

30 तब मूसा ने मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच चिलमची को रखा। और उसमे धोने के लिये पानी भरा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

30 और उसने मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच हौदी को रखकर उस में धोने के लिये जल डाला,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

30 मूसा ने मिलन-शिविर तथा वेदी के मध्‍य में कण्‍डाल रखा और स्‍नान के लिए उसमें जल भरा,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

30 उसने मिलापवाले तंबू और वेदी के बीच हौदी को रखा और उसमें धोने के लिए जल भरा;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

30 मिलनवाले तंबू और वेदी के बीच हौदी रखी, और उसमें पानी भर दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 40:30
7 क्रॉस रेफरेंस  

उसने हौदी और उसका पाया दोनों पीतल के बनाए, यह मिलापवाले तम्बू के द्वार पर सेवा करनेवाली महिलाओं के पीतल के दर्पणों से बनाए गए।


और मिलापवाले तम्बू के निवास के द्वार पर होमवेदी को रखकर उस पर होमबलि और अन्नबलि को चढ़ाया; जिस प्रकार यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।


और मूसा और हारून और उसके पुत्रों ने उसमें अपने अपने हाथ पाँव धोए;


और मिलापवाले तम्बू और वेदी के बीच हौदी को रख के उसमें जल भरना।


मैं तुम पर शुद्ध जल छिड़कूँगा, और तुम शुद्ध हो जाओगे; और मैं तुम को तुम्हारी सारी अशुद्धता और मूरतों से शुद्ध करूँगा।


तो आओ, हम सच्‍चे मन और पूरे विश्‍वास के साथ, और विवेक का दोष दूर करने के लिये हृदय पर छिड़काव लेकर, और देह को शुद्ध जल से धुलवाकर परमेश्‍वर के समीप जाएँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों