Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 39:37 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

37 सारे सामान सहित दीवट, और उसकी सजावट के दीपक, और उजियाला देने के लिये तेल;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

37 उन्होंने मूसा को शुद्ध सोने का दीपाधार और उस पर रखे हुए दीपकों को दिखाया। उन्होंने तेल और अन्य सभी चीज़ें मूसा को दिखाईं, जिनका उपयोग दीपकों के साथ होता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

37 सारे सामान सहित दीवट, और उसकी सजावट के दीपक और उजियाला देने के लिये तेल;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

37 शुद्ध सोने का दीपाधार और उसके दीपक, अर्थात् सजे हुए दीपक, उसके समस्‍त पात्र, दीप-प्रज्‍वलन के लिए तेल;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

37 शुद्ध सोने की दीवट, उसकी सजावट के दीपक, और उसका सारा सामान, और प्रकाश के लिए तेल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

37 सारे सामान सहित, दीवट उसकी सजावट के दीपक, और दीये के लिए तेल,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 39:37
9 क्रॉस रेफरेंस  

“फिर चोखे सोने की एक दीवट बनवाना। सोना ढलवाकर वह दीवट पाये और डण्डी सहित बनाया जाए; उसके पुष्पकोष, गाँठ और फूल, सब एक ही टुकड़े के बनें;


“फिर तू इस्राएलियों को आज्ञा देना, कि मेरे पास दीवट के लिये कूट के निकाला हुआ जैतून का निर्मल तेल ले आना, जिससे दीपक नित्य जलता रहे।


मिलापवाले तम्बू में, उस बीचवाले परदे से बाहर जो साक्षीपत्र के आगे होगा, हारून और उसके पुत्र दीवट साँझ से भोर तक यहोवा के सामने सजा कर रखें। यह विधि इस्राएलियों की पीढ़ियों के लिये सदैव बनी रहेगी।


सारे सामान समेत मेज़, और भेंट की रोटी;


सोने की वेदी, और अभिषेक का तेल; और सुगन्धित धूप, और तम्बू के द्वार का परदा;


“हारून को समझाकर यह कह कि जब जब तू दीपकों को जलाए तब तब सातों दीपकों का प्रकाश दीवट के सामने हो।”


इसलिये हारून ने वैसा ही किया, अर्थात् जो आज्ञा यहोवा ने मूसा को दी थी उसी के अनुसार उसने दीपकों को जलाया कि वे दीवट के सामने उजियाला दें।


ताकि तुम निर्दोष और भोले होकर टेढ़े और हठीले लोगों के बीच परमेश्‍वर के निष्कलंक सन्तान बने रहो, जिनके बीच में तुम जीवन का वचन लिए हुए जगत में जलते दीपकों के समान दिखाई देते हो


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों