Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 33:18 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 मूसा ने कहा, “मुझे अपना तेज दिखा दे।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 तब मूसा ने कहा, “अब कृपया मुझे अपनी महिमा दिखा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 उसने कहा मुझे अपना तेज दिखा दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 मूसा ने कहा, ‘कृपया, मुझे अपनी महिमा के दर्शन करा।’

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 मूसा ने कहा, “मेरी विनती है कि तू मुझे अपना तेज दिखा।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 यह सुन मोशेह ने कहा, “मुझे अपना प्रताप दिखायें!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 33:18
10 क्रॉस रेफरेंस  

बहुत से हैं जो कहते हैं, “कौन हम को कुछ भलाई दिखाएगा?” हे यहोवा, तू अपने मुख का प्रकाश हम पर चमका!


क्योंकि तेरी करुणा जीवन से भी उत्तम है, मैं तेरी प्रशंसा करूँगा।


फिर उसने कहा, “तू मेरे मुख का दर्शन नहीं कर सकता; क्योंकि मनुष्य मेरे मुख का दर्शन करके जीवित नहीं रह सकता।”


परमेश्‍वर को किसी ने कभी नहीं देखा, एकलौता पुत्र जो पिता की गोद में है, उसी ने उसे प्रगट किया।


जिस के पास मेरी आज्ञाएँ हैं और वह उन्हें मानता है, वही मुझ से प्रेम रखता है; और जो मुझ से प्रेम रखता है उससे मेरा पिता प्रेम रखेगा, और मैं उससे प्रेम रखूँगा और अपने आप को उस पर प्रगट करूँगा।”


परन्तु जब हम सब के उघाड़े चेहरे से प्रभु का प्रताप इस प्रकार प्रगट होता है, जिस प्रकार दर्पण में, तो प्रभु के द्वारा जो आत्मा है, हम उसी तेजस्वी रूप में अंश अंश करके बदलते जाते हैं।


इसलिये कि परमेश्‍वर ही है, जिसने कहा, “अन्धकार में से ज्योति चमके,” और वही हमारे हृदयों में चमका कि परमेश्‍वर की महिमा की पहिचान की ज्योति यीशु मसीह के चेहरे से प्रकाशमान हो।


और अमरता केवल उसी की है, और वह अगम्य ज्योति में रहता है, और न उसे किसी मनुष्य ने देखा और न कभी देख सकता है। उस की प्रतिष्‍ठा और राज्य युगानुयुग रहेगा। आमीन।


और उस धन्य आशा की अर्थात् अपने महान् परमेश्‍वर और उद्धारकर्ता यीशु मसीह की महिमा के प्रगट होने की बाट जोहते रहें।


उस नगर में सूर्य और चाँद के उजियाले की आवश्यकता नहीं, क्योंकि परमेश्‍वर के तेज से उस में उजियाला हो रहा है, और मेम्ना उसका दीपक है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों