निर्गमन 32:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 तब यहोवा अपनी प्रजा की हानि करने से जो उसने कहा था पछताया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 इसलिए यहोवा ने लोगों के लिए अफ़सोस किया। यहोवा ने वह नहीं किया जो उसने कहा कि वह करेगा अर्थात् लोगों को नष्ट नहीं किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 तब यहोवा अपनी प्रजा की हानि करने से जो उस ने कहा था पछताया॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 अत: अपने लोगों की जो हानि प्रभु करने वाला था, उसका विचार उसने छोड़ दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 तब यहोवा ने अपने लोगों पर विपत्ति भेजने की जो बात कही थी, उस विचार को बदल दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 यह सुनकर याहवेह ने पछताया और अपने लोगों पर वह विपत्ति न लाई, जिसकी उन्होने धमकी दी थी. अध्याय देखें |
उसने यहोवा से यह कहकर प्रार्थना की, “हे यहोवा, जब मैं अपने देश में था, तब क्या मैं यही बात न कहता था? इसी कारण मैं ने तेरी आज्ञा सुनते ही तर्शीश को भाग जाने के लिये फुर्ती की; क्योंकि मैं जानता था कि तू अनुग्रहकारी और दयालु परमेश्वर है, और विलम्ब से कोप करनेवाला करुणानिधान है, और दु:ख देने से प्रसन्न नहीं होता।