निर्गमन 30:8 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 और गोधूलि के समय जब हारून दीपकों को जलाए तब धूप जलाया करे, यह धूप यहोवा के सामने तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में नित्य जलाया जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 उसे शाम को जब वह दीपकों की देखभाल करने आए फिर धूप जलानी चाहिए। जिससे यहोवा के सामने नित्य प्रति सुबह शाम धूप जलती रहे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 तब गोधूलि के समय जब हारून दीपकों को जलाए तब धूप जलाया करे, यह धूप यहोवा के साम्हने तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में नित्य जलाया जाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 सन्ध्या समय, जब वह दीपकों को जलाए तब भी धूप जलाएगा। यह धूप पीढ़ी दर पीढ़ी प्रभु के सम्मुख निरन्तर जलाई जाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल8 साँझ के समय जब हारून दीपकों को जलाए तो धूप भी जलाया करे; यह धूप यहोवा के सामने तुम्हारी पीढ़ी-दर-पीढ़ी नियमित रूप से जलाया जाए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 अहरोन शाम के समय जब दीयों को जलाए तब धूप भी जलाए; यह धूप याहवेह के सामने पीढ़ी से पीढ़ी तक लगातार जलाया जाए. अध्याय देखें |