निर्गमन 30:31 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 और इस्राएलियों को मेरी यह आज्ञा सुनाना, ‘यह तेल तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में मेरे लिये पवित्र अभिषेक का तेल होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 इस्राएल के लोगों से कहो कि अभिषेक का तेल मेरे लिए सदैव अति विशेष होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 और इस्त्राएलियों को मेरी यह आज्ञा सुनाना, कि वह तेल तुम्हारी पीढ़ी पीढ़ी में मेरे लिये पवित्र अभिषेक का तेल होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 तू इस्राएली समाज से कहना, “यह तुम्हारी पीढ़ी से पीढ़ी में मेरे लिए पवित्र अभ्यंजन का तेल होगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 “तब तू इस्राएलियों से कहना, ‘यह तेल तुम्हारी सब पीढ़ियों में मेरे लिए अभिषेक का पवित्र तेल होगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 तुम इस्राएलियों से यह कहना, ‘यह पीढ़ी से पीढ़ी तक मेरे लिए पवित्र अभिषेक का तेल होगा. अध्याय देखें |