Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




निर्गमन 23:10 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

10 “छ: वर्ष तो अपनी भूमि में बोना और उसकी उपज इकट्ठी करना;*

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

10 “छः वर्ष तक बीज बोओ, अपनी फ़सलों को काटो और खेत को तैयार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

10 छ: वर्ष तो अपनी भूमि में बोना और उसकी उपज इकट्ठी करना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

10 ‘तू छ: वर्ष तक अपने खेत में बोआई करना और उसकी उपज एकत्र करना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

10 “छः वर्ष तो तू अपनी भूमि में बीज बोना और उसकी उपज इकट्ठी करना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

10 “तुम अपनी भूमि पर छः वर्ष तक खेती करना और उपज को एक साथ इकट्ठा करना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 23:10
6 क्रॉस रेफरेंस  

परन्तु सातवें वर्ष में उसको परती रहने देना और वैसा ही छोड़ देना, तो तेरे भाई बन्धुओं में के दरिद्र लोग उस से खाने पाएँ, और जो कुछ उनसे भी बचे वह बनैले पशुओं के खाने के काम में आए। अपनी दाख और जैतून की बारियों से भी ऐसे ही करना।


फिर यहोवा ने सीनै पर्वत के पास मूसा से कहा,


फिर तू ने हमें ऐसे देश में जहाँ दूध और मधु की धाराएँ बहती हैं नहीं पहुँचाया, और न हमें खेतों और दाख की बारियों के अधिकारी किया। क्या तू इन लोगों की आँखों में धूल डालेगा? हम तो नहीं आएँगे।”


और जब इस देश के लोग विश्रामदिन को अन्न या और बिकाऊ वस्तुएँ बेचने को ले आएँगे तब हम उनसे न तो विश्रामदिन को न किसी पवित्र दिन को कुछ लेंगे; और सातवें वर्ष में भूमि पड़ी रहने देंगे, और अपने अपने ऋण की वसूली छोड़ देंगे।


और तुम्हारे पशुओं का और देश में जितने जीवजन्तु हों उनका भी भोजन भूमि की सब उपज से होगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों