Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 20:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 छ: दिन तो तू परिश्रम करके अपना सब काम–काज करना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 सप्ताह में तुम छः दिन अपना कार्य कर सकते हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 छ: दिन तो तू परिश्रम करके अपना सब काम काज करना;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 तू छ: दिन तक परिश्रम करना, अपने सब कार्य करना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 छः दिन तो तू परिश्रम करके अपना सब काम-काज करना,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 छः दिन मेहनत करते हुए तुम अपने सारे काम पूरे कर लोगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 20:9
10 क्रॉस रेफरेंस  

छ: दिन तो तुम उसे बटोरा करोगे; परन्तु सातवाँ दिन विश्राम का दिन है, उसमें वह न मिलेगा।”


छ: दिन तक अपना काम–काज करना, और सातवें दिन विश्राम करना ताकि तेरे बैल और गदहे सुस्ताएँ, और तेरी दासियों के बेटे और परदेशी भी अपना जी ठंडा कर सकें।


छ: दिन तो काम–काज किया जाए, पर सातवाँ दिन परमविश्राम का दिन और यहोवा के लिये पवित्र है; इसलिये जो कोई विश्राम के दिन में कुछ काम–काज करे वह निश्‍चय मार डाला जाए।


“छ: दिन तो परिश्रम करना, परन्तु सातवें दिन विश्राम करना; वरन् हल जोतने और लवने के समय में भी विश्राम करना।


छ: दिन तो काम–काज किया जाए, परन्तु सातवाँ दिन तुम्हारे लिये पवित्र और यहोवा के लिये परमविश्राम का दिन ठहरे; उसमें जो कोई काम–काज करे वह मार डाला जाए;


वरन् विश्राम के दिन तुम अपने अपने घरों में आग तक न जलाना।”


“परमेश्‍वर यहोवा यों कहता है : भीतरी आँगन का पूर्वमुखी फाटक काम–काज के छहों दिन बन्द रहे, परन्तु विश्रामदिन को खुला रहे। नये चाँद के दिन भी खुला रहे।


छ: दिन काम–काज किया जाए, पर सातवाँ दिन परमविश्राम का और पवित्र सभा का दिन है; उसमें किसी प्रकार का काम–काज न किया जाए; वह तुम्हारे सब घरों में यहोवा का विश्राम दिन ठहरे।


इसलिये कि यीशु ने सब्त के दिन उसे अच्छा किया था, आराधनालय का सरदार रिसियाकर लोगों से कहने लगा, “छ: दिन हैं जिन में काम करना चाहिए, अत: उन ही दिनों में आकर चंगे हो, परन्तु सब्त के दिन में नहीं।”


छ: दिन तो परिश्रम करके अपना सारा काम–काज करना;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों