Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




निर्गमन 2:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 उस बालक की बहिन दूर खड़ी रही कि देखे उसका क्या हाल होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 बच्चे की बहन वहाँ रूकी और उसकी रखवाली करती रही। वह देखना चाहती थी कि बच्चे के साथ क्या घटित होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 उस बालक कि बहिन दूर खड़ी रही, कि देखे इसका क्या हाल होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 बालक की बहिन यह देखने के लिए दूर खड़ी रही कि उसके साथ क्‍या होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 उस बालक की बहन यह देखने के लिए दूर खड़ी रही कि उसके साथ क्या होता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 उस बच्‍चे की बहन बच्‍चे के साथ क्या होगा यह देखने के लिए दूर खड़ी हुई थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




निर्गमन 2:4
5 क्रॉस रेफरेंस  

तब हारून की बहिन मरियम नाम नबिया ने हाथ में डफ लिया; और सब स्त्रियाँ डफ लिए नाचती हुई उसके पीछे हो लीं।


मेरे विरुद्ध साक्षी दे! मैं तो तुझे मिस्र देश से निकाल ले आया, और दासत्व के घर में से तुझे छुड़ा लाया; और तेरी अगुवाई करने को मूसा, हारून और मरियम को भेज दिया।


पहले महीने में सारी इस्राएली मण्डली के लोग सीनै नामक जंगल में आ गए, और कादेश में रहने लगे; और वहाँ मरियम मर गई, और वहीं उसको मिट्टी दी गई।


और अम्राम की पत्नी का नाम योकेबेद है, वह लेवी के वंश की थी जो लेवी के वंश में मिस्र देश में उत्पन्न हुई थी; और वह अम्राम से हारून और मूसा और उनकी बहिन मरियम को भी जनी।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों