निर्गमन 11:5 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 तब मिस्र में सिंहासन पर विराजने वाले फ़िरौन से लेकर चक्की पीसनेवाली दासी तक के पहिलौठे; वरन् पशुओं तक के सब पहिलौठे मर जाएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 और मिस्र का हर एक पहलौठा पुत्र मिस्र के शासक फ़िरौन के पहलौठे पुत्र से लेकर चक्की चलाने वाली दासी तक का पहलौठा पुत्र मर जाएगा। पहलौठे नर जानवर भी मरेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 तब मिस्र में सिंहासन पर विराजने वाले फिरौन से ले कर चली पीसने वाली दासी तक के पहिलौठे; वरन पशुओं तक के सब पहिलौठे मर जाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 और मिस्र देश के सब पहिलौठे मर जाएंगे। सिंहासन पर विराजने वाले फरओ के ज्येष्ठ पुत्र से लेकर चक्की पीसने वाली सेविका के ज्येष्ठ पुत्र तक। पशुओं के भी सब पहिलौठे मर जाएँगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 तब मिस्र में सिंहासन पर विराजनेवाले फ़िरौन से लेकर चक्की पीसनेवाली दासी तक के सब पहलौठे, यहाँ तक कि पशुओं के सब पहलौठे भी मर जाएँगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 और मिस्र देश के हर पहले बेटे की मृत्यु हो जाएगी. फ़रोह के पहले बेटे से लेकर चक्की पीसने वाली का पहला बेटा और सब पशुओं का भी पहिलौठा मर जाएगा. अध्याय देखें |