नहेम्याह 6:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 तब सम्बल्लत और गेशेम ने मेरे पास यों कहला भेजा, “आ, हम ओनो के मैदान के किसी गाँव में एक दूसरे से भेंट करें।” परन्तु वे मेरी हानि करने की इच्छा करते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 सो सम्बल्लत और गेशेम ने मेरे पास यह सन्देश भिजवाया: “नहेमायाह, तुम आकर हमसे मिलो। हम ओनो के मैदान में कैफरीम नाम के कस्बे में मिल सकते हैं।” किन्तु उनकी योजना तो मुझे हानि पहुँचाने की थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 तब सम्बल्लत और गेशेम ने मेरे पास यों कहला भेजा, कि आ, हम ओनो के मैदान के किसी गांव में एक दूसरे से भेंट करें। परन्तु वे मेरी हानि करने की इच्छा करते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 तब सनबल्लत और गेशेम ने मुझे यह सन्देश भेजा, ‘आइए, हम ओनो घाटी के हक्केपीरीम गांव में भेंट करें।’ मैं जानता था कि उनका उद्देश्य मुझे हानि पहुँचाने का है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 तब सनबल्लत और गेशेम ने मुझे यह संदेश भेजा “आप आइए कि हम ओनो के मैदान में चेपिरिम नामक स्थान पर भेंट करें.” मगर इसके द्वारा उनका इरादा मेरा बुरा करने का ही था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 तब सम्बल्लत और गेशेम ने मेरे पास यह कहला भेजा, “आ, हम ओनो के मैदान के किसी गाँव में एक दूसरे से भेंट करें।” परन्तु वे मेरी हानि करने की इच्छा करते थे। अध्याय देखें |