नहेम्याह 3:27 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 पदायाह के बाद तकोइयों ने एक और भाग की मरम्मत की, जो बाहर निकले हुए बड़े गुम्मट के सामने और ओबेल की शहरपनाह तक है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 विशाल गुम्बद से लेकर ओपेल की पहाड़ी से लगी दीवार तक के समूचे भाग की मरम्मत का काम तकोई के लोगों ने पूरा किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 पदायाह के बाद तकोइयों ने एक और भाग की मरम्मत की, जो बाहर निकले हुए बड़े गुम्मट के साम्हने और ओबेल की शहरपनाह तक है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 उनके आगे तकोअ नगर के लोगों ने उस स्थान तक की मरम्मत की, जो आगे निकली हुई मीनार के सामने ओपेल की दीवार तक है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 इनके पास वाले भाग की मरम्मत तकोआ निवासियों ने की. यह भाग बाहर निकले हुए पहरेदारों के गुम्मट के सामने से ओफेल की शहरपनाह तक फैला हुआ था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 पदायाह के बाद तकोइयों ने एक और भाग की मरम्मत की, जो बाहर निकले हुए बड़े गुम्मट के सामने और ओपेल की शहरपनाह तक है। अध्याय देखें |