दानिय्येल 7:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 फिर मैं ने देखा था कि वह सींग पवित्र लोगों के संग लड़ाई करके उन पर उस समय तक प्रबल भी हो गया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 मैं देख ही रहा था कि उस सीग ने परमेश्वर के पवित्र लाग के विरूद्ध युद्ध और उन पर आक्रमण करना आरम्भ कर दिया है और वह सींग उन्हें मारे जा रहा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 और मैं ने देखा था कि वह सींग पवित्र लोगों के संग लड़ाई कर के उन पर उस समय तक प्रबल भी हो गया, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 “जब मैंने इस सींग पर दृष्टि की, तब मुझे दिखाई दिया कि इस सींग ने परमेश्वर के भक्तों से युद्ध छेड़ दिया और यह उन पर प्रबल हो गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 जैसा कि मैंने देखा, कि वह सींग पवित्र लोगों से युद्ध कर रहा था और उनको तब तक हराता रहा, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 “और मैंने देखा था कि वह सींग पवित्र लोगों के संग लड़ाई करके उन पर उस समय तक प्रबल भी हो गया, अध्याय देखें |