दानिय्येल 10:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 जब वह पुरुष मुझ से ऐसी बातें कह चुका, तब मैं ने भूमि की ओर मुँह किया और चुप रह गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 अभी वह व्यक्ति मुझसे बात ही कर रहा था कि मैंने धरती कि तरफ़ नीचे अपना मुँह झुका लिया। मैं बोल नहीं पा रहा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 जब वह पुरूष मुझ से ऐसी बातें कह चुका, तब मैं ने भूमि की ओर मुंह किया और चुपका रह गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 “जब वह मुझसे ये बातें कह चुका, तब मैंने भूमि की ओर सिर झुका लिया और चुप हो गया। मेरी जीभ तालू से चिपक गई। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 जब वह मुझसे यह कह रहा था, तो मैं ज़मीन की ओर चेहरा झुकाकर खड़ा रहा और कुछ बोल न सका. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 जब वह पुरुष मुझसे ऐसी बातें कह चुका, तब मैंने भूमि की ओर मुँह किया और चुप रह गया। अध्याय देखें |