गिनती 9:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 जिस दिन निवास जो साक्षी का तम्बू भी कहलाता है खड़ा किया गया, उस दिन बादल उस पर छा गया; और सन्ध्या को वह निवास पर आग–सा दिखाई दिया और भोर तक दिखाई देता रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 जिस दिन पवित्र साक्षीपत्र का तम्बू लगाया गया, एक बादल इसके ऊपर रूक गया। रात को बादल अग्नि की तरह दिखाई पड़ता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 जिस दिन निवास जो साक्षी का तम्बू भी कहलाता है खड़ा किया गया, उस दिन बादल उस पर छा गया; और सन्ध्या को वह निवास पर आग सा दिखाई दिया और भोर तक दिखाई देता रहा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 जिस दिन प्रभु का निवास-स्थान खड़ा किया गया, उस दिन उसको, साक्षी के तम्बू को, एक मेघ ने आच्छादित कर लिया। वह सन्ध्या के समय निवास-स्थान के ऊपर अग्नि के सदृश दिखाई दिया और वह सबेरे तक दिखाई देता रहा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 जिस दिन पवित्र निवास स्थान, यानी साक्षी तंबू, की स्थापना पूरी हुई एक विशेष बादल ने उस पवित्र निवास स्थान को छा लिया. सूर्यास्त के बाद से लेकर सुबह तक यह पवित्र निवास स्थान पर आग के समान दिखाई देता रहा. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 जिस दिन निवास जो, साक्षी का तम्बू भी कहलाता है, खड़ा किया गया, उस दिन बादल उस पर छा गया; और संध्या को वह निवास पर आग के समान दिखाई दिया और भोर तक दिखाई देता रहा। अध्याय देखें |