गिनती 36:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 किसी गोत्र का भाग दूसरे गोत्र के भाग में मिलने न पाए; इस्राएलियों के एक एक गोत्र के लोग अपने अपने भाग पर बने रहें।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 इस प्रकार, इस्राएल के लोगों में एक परिवार समूह से दूसरे परिवार समूह में नहीं जाएगी। हर एक इस्राएली वह भूमि रखेगा जो उसके अपने पूर्वजों की थी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 किसी गोत्र का भाग दूसरे गोत्र के भाग में मिलने न पाएं; इस्त्राएलियों के एक एक गोत्र के लोग अपने अपने भाग पर बने रहें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 इस कारण पैतृक भूमि एक कुल से दूसरे कुल में हस्तान्तरित नहीं होगी। प्रत्येक इस्राएली कुल अपनी पैतृक भूमि से सम्बद्ध रहेगा।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल9 इस प्रक्रिया से कोई भी मीरास एक गोत्र से अन्य गोत्र में न मिल पाएगी; क्योंकि इस्राएलियों के लिए ज़रूरी है कि हर एक अपनी-अपनी मीरास को अपने ही अधिकार में बनाए रखे.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20199 किसी गोत्र का भाग दूसरे गोत्र के भाग में मिलने न पाए; इस्राएलियों के एक-एक गोत्र के लोग अपने-अपने भाग पर बने रहें।” अध्याय देखें |
अब मेरा प्रभु राजा, अपने दास की बातें सुन ले। यदि यहोवा ने तुझे मेरे विरुद्ध उकसाया हो, तब तो वह भेंट ग्रहण करे; परन्तु यदि आदमियों ने ऐसा किया हो, तो वे यहोवा की ओर से शापित हों, क्योंकि उन्होंने अब मुझे निकाल दिया कि मैं यहोवा के निज भाग में न रहूँ, और उन्होंने कहा है, ‘जा, पराए देवताओं की उपासना कर।’