गिनती 32:38 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)38 फिर नबो और बालमोन के नाम बदलकर उनको, और सिबमा को दृढ़ किया; और उन्होंने अपने दृढ़ किए हुए नगरों के और और नाम रखे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल38 नबो, बालमोन, मूसा—बॉथ और तित्पा नगर बनाए। उन्होंने जिन नये नगरों को फिर से बनाया उनके पुराने नामों का ही उपयोग किया गया किन्तु नबो और बालमोन को नये नाम दिये गए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible38 फिर नबो और बालमोन के नाम बदलकर उन को, और सिबमा को दृढ़ किया; और उन्होंने अपने दृढ़ किए हुए नगरों के और और नाम रखे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)38 नबो, बअल-सओन (इनके नाम बदल दिए गए) और सिब्माह नगर बसाए। जिन नगरों का उन्होंने निर्माण किया, उनके उन्होंने नए नाम रखे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल38 नेबो, बाल-मेओन (इन नामों को बदल दिया गया) और सिबमाह नगर बसाए. उन नगरों को उन्होंने नए नाम दिए, जिनका वे निर्माण करते रहे थे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201938 फिर नबो और बालमोन के नाम बदलकर उनको, और सिबमा को दृढ़ किया; और उन्होंने अपने दृढ़ किए हुए नगरों के और-और नाम रखे। अध्याय देखें |