गिनती 32:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 परन्तु यदि वे तुम्हारे संग हथियार–बन्द पार न जाएँ, तो उनकी निज भूमि तुम्हारे बीच कनान देश में ठहरे।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 वे वचन देते हैं कि वे कनान देश को जीतने में तुम्हारी सहायता करेंगे।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 परन्तु यदि वे तुम्हारे संग हथियार-बन्द पार न जाएं, तो उनकी निज भूमि तुम्हारे बीच कनान देश में ठहरे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30 किन्तु यदि वे तुम्हारे साथ सशस्त्र होकर उस पार नहीं जाएंगे, तो तुम्हारे मध्य कनान देश में ही उनका पैतृक भूमि-भाग होगा।’ अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 किंतु यदि वे शस्त्रों से तैयार हो तुम्हारे साथ नदी के पार न जाएं, तब उन्हें कनान देश में ही तुम्हारे बीच भूमि बांटी जाएगी.” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201930 परन्तु यदि वे तुम्हारे संग हथियार-बन्द पार न जाएँ, तो उनकी निज भूमि तुम्हारे बीच कनान देश में ठहरे।” अध्याय देखें |