गिनती 18:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 उनके देश के सब प्रकार की पहली उपज, जो वे यहोवा के लिये ले आएँ, वह तेरी ही ठहरे : तेरे घराने में जितने शुद्ध हों वे उन्हें खा सकेंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 जब लोग अपनी फसलें इकट्ठी करते हैं तब लोग पहली चीज यहोवा के पास लाते हैं। अतः ये चीज़ें मैं तुमको दूँगा और हर एक व्यक्ति जो तुम्हारे परिवार में पवित्र है, इसे खा सकेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 उनके देश के सब प्रकार की पहली उपज, जो वे यहोवा के लिये ले आएं, वह तेरी ही ठहरे; तेरे घराने में जितने शुद्ध होंवे उन्हें खा सकेंगें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 उनके देश के सब प्रथम फल, जो वे मुझ-प्रभु के पास लाते हैं, तेरे ही होंगे। तेरे घर के सब शुद्ध व्यक्ति ही उनको खा सकते हैं। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 इनके देश में जो सबसे पहला पका फल होगा, जिसे वे याहवेह को अर्पण करने के लिए लाते हैं, तुम्हारा होगा. तुम्हारे घर-परिवार का हर एक सदस्य जो सांस्कारिक रीति से पवित्र है, इसको खा सकता है. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201913 उनके देश के सब प्रकार की पहली उपज, जो वे यहोवा के लिये ले आएँ, वह तेरी ही ठहरे; तेरे घराने में जितने शुद्ध हों वे उन्हें खा सकेंगे। अध्याय देखें |