गिनती 12:15 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 अत: मरियम सात दिन तक छावनी से बाहर बन्द रही, और जब तक मरियम फिर आने न पाई तब तक लोगों ने प्रस्थान न किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15 इसलिए मरियम सात दिन के लिए डेरे से बाहर ले जाई गई और तब तक वे वहाँ से नहीं चले जब तक वह फिर वापस नहीं लाई गई। अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 सो मरियम सात दिन तक छावनी से बाहर बन्द रही, और जब तक मरियम फिर आने न पाई तब तक लोगों ने प्रस्थान न किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 अत: मिर्याम सात दिन तक पड़ाव के बाहर बन्द रही। जब तक वह पड़ाव के भीतर पुन: न आ गई तब तक लोगों ने प्रस्थान नहीं किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल15 तब मिरियम को सात दिनों के लिए छावनी के बाहर कर दिया गया. प्रजा ने उस स्थान से तब तक कूच नहीं किया, जब तक मिरियम को छावनी में वापस न ले लिया गया. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 अतः मिर्याम सात दिन तक छावनी से बाहर बन्द रही, और जब तक मिर्याम फिर आने न पाई तब तक लोगों ने प्रस्थान न किया। अध्याय देखें |