गिनती 1:45 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)45 इसलिये जितने इस्राएली बीस वर्ष या उस से अधिक आयु के होने के कारण युद्ध करने के योग्य थे वे अपने पितरों के घरानों के अनुसार गिने गए, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल45 इस्राएल का हर एक पुरुष जो बीस वर्ष या उससे अधिक उम्र और सेना में सेवा करने योग्य था, गिना गया। इन पुरुषों की सूची उनके परिवार समूह के साथ बनी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible45 सो जितने इस्त्राएली बीस वर्ष वा उससे अधिक अवस्था के होने के कारण युद्ध करने के योग्य थे वे अपने पितरों के घरानों के अनुसार गिने गए, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)45 इस प्रकार समस्त इस्राएलियों की संख्या, अर्थात् उनके पूर्वजों के परिवारों में सब पुरुषों की संख्या, जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु के थे और युद्ध में जाने के योग्य थे, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल45 फिर उनके पितरों के अनुसार बीस वर्ष तथा इससे अधिक अवस्था के युद्ध के लिए योग्य इस्राएल के सभी पुरुषों की गिनती की गई. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201945 अतः जितने इस्राएली बीस वर्ष या उससे अधिक आयु के होने के कारण युद्ध करने के योग्य थे वे अपने पितरों के घरानों के अनुसार गिने गए, अध्याय देखें |