गलातियों 2:3 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 परन्तु तीतुस को भी जो मेरे साथ था और जो यूनानी है, खतना कराने के लिये विवश नहीं किया गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 परिणाम स्वरूप तितुस तक को, जो मेरे साथ था, यद्यपि वह यूनानी है, फिर भी उसे ख़तना कराने के लिये विवश नहीं किया गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 परन्तु तितुस भी जो मेरे साथ था और जो यूनानी है; खतना कराने के लिये विवश नहीं किया गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 किन्तु उन्होंने तीतुस को, जो मेरे साथ आये थे और यूनानी हैं, इसके लिए बाध्य नहीं किया कि वह अपना खतना करायें। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 परंतु किसी ने तीतुस को जो मेरे साथ था यूनानी होने पर भी ख़तना कराने के लिए विवश नहीं किया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल3 किसी ने भी मेरे साथी तीतॉस को ख़तना के लिए बाध्य नहीं किया, यद्यपि वह यूनानी है. अध्याय देखें |