एस्तेर 3:2 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 राजा के सब कर्मचारी जो राजभवन के फाटक में रहा करते थे, वे हामान के सामने झुककर दण्डवत् किया करते थे क्योंकि राजा ने उसके विषय ऐसी ही आज्ञा दी थी; परन्तु मोर्दकै न तो झुकता था और न उसको दण्डवत् करता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 राजा के द्वार पर महाराजा के सभी मुखिया हामान के आगे झुक कर उसे आदर देने लगे। वे महाराजा की आज्ञा के अनुसार ही ऐसा किया करते थे। किन्तु मोर्दकै ने हामान के आगे झुकने अथवा उसे आदर देने को मना कर दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 और राजा के सब कर्मचारी जो राजभवन के फाटक में रहा करते थे, वे हामान के साम्हने झुककर दण्डवत किया करते थे क्योंकि राजा ने उसके विषय ऐसी ही आज्ञा दी थी; परन्तु मोर्दकै न तो झुकता था और न उसको दण्डवत करता था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 अत: राजभवन के द्वारपाल, सम्राट के सब सेवक, हामान के सम्मुख सिर झुकाकर और भूमि पर लेटकर उसको साष्टांग प्रणाम करते थे; क्योंकि सम्राट ने उन्हें ऐसा ही आदेश दिया था। किन्तु मोरदकय न तो सिर झुकाकर और न भूमि पर लेटकर उसको साष्टांग प्रणाम करता था। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 राजमहल परिसर के द्वार पर सभी अधिकारी-सेवक झुककर हामान को दंडवत किया करते थे क्योंकि राजा के ही ओर से उसके संबंध यह आदेश प्रसारित किया जा चुका था. परंतु मोरदकय न तो झुकता था और न उसको दण्डवत् करता था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 राजा के सब कर्मचारी जो राजभवन के फाटक में रहा करते थे, वे हामान के सामने झुककर दण्डवत् किया करते थे क्योंकि राजा ने उसके विषय ऐसी ही आज्ञा दी थी; परन्तु मोर्दकै न तो झुकता था और न उसको दण्डवत् करता था। अध्याय देखें |