Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




एस्तेर 1:9 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 रानी वशती ने भी राजा क्षयर्ष के भवन में स्त्रियों को भोज दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 राजा के महल में ही महारानी वशती ने भी स्त्रियों को एक भोज दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 रानी वशती ने भी राजा क्षयर्ष के भवन में स्त्रियों की जेवनार की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 रानी वशती ने सम्राट क्षयर्ष के महल में महिलाओं को भोज दिया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 रानी वश्ती ने भी राजमहल की स्त्रियों के लिये अहषवेरोष के राजमहल में भोज दिया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

9 रानी वशती ने भी राजा क्षयर्ष के भवन में स्त्रियों को भोज दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एस्तेर 1:9
5 क्रॉस रेफरेंस  

कि यदि राजा मुझ पर प्रसन्न है और मेरा निवेदन सुनना और जो वरदान मैं माँगूँ वही देना राजा को स्वीकार हो, तो राजा और हामान कल उस भोज में आएँ जिसे मैं उनके लिये करूँगी, और कल मैं राजा के इस वचन के अनुसार करूँगी।”


एस्तेर ने कहा, “यदि राजा को स्वीकार हो, तो आज हामान को साथ लेकर उस भोज में आए, जो मैं ने राजा के लिये तैयार किया है।”


क्षयर्ष के राज्य के आरम्भिक दिनों में उन्होंने यहूदा और यरूशलेम के निवासियों का दोषपत्र उसे लिख भेजा।


पीना तो नियम के अनुसार होता था, किसी को विवश करके नहीं पिलाया जाता था; क्योंकि राजा ने अपने भवन के सब भण्डारियों को आज्ञा दी थी, कि जो अतिथि जैसा चाहे उसके साथ वैसा ही बर्ताव करना।


सातवें दिन, जब राजा का मन दाखमधु में मग्न था, तब उसने महूमान, बिजता, हर्बोना, बिगता, अबगता, जेतेर और कर्कस नामक सातों खोजों को जो क्षयर्ष राजा के सम्मुख सेवा टहल किया करते थे, आज्ञा दी,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों