Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एस्तेर 1:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 यह बात राजा और हाकिमों को पसन्द आई और राजा ने ममूकान की सम्मति मान ली और अपने राज्य में,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 इस सुझाव से महाराजा और उसके बड़े—बड़े अधिकारी सभी प्रसन्न हुए। सो महाराजा क्षयर्ष ने वैसा ही किया जैसा ममूकान ने सुझाया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 यह बात राजा और हाकिमों को पसन्द आई और राजा ने ममूकान की सम्मति मान ली और अपने राज्य में,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 ममूकान की यह सलाह सम्राट और उसके उच्‍चाधिकारियों को पसन्‍द आई। सम्राट ने ममूकान की सलाह के अनुसार कार्य किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

21 राजा एवं शासकों के लिए यह परामर्श स्वीकार्य था, तब राजा ने ममूकान के प्रस्ताव के अनुरूप ही कार्य पूरा किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 यह बात राजा और हाकिमों को पसन्द आई और राजा ने ममूकान की सम्मति मान ली और अपने राज्य में,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एस्तेर 1:21
5 क्रॉस रेफरेंस  

यह बात फ़िरौन और उसके सारे कर्मचारियों को अच्छी लगी।


यदि राजा को स्वीकार हो, तो यह आज्ञा निकाले, और फारसियों और मादियों के कानून में लिखी भी जाए, जिससे कभी बदल न सके, कि रानी वशती राजा क्षयर्ष के सम्मुख फिर कभी आने न पाए, और राजा पटरानी का पद किसी दूसरी को दे दे जो उस से अच्छी हो।


अत: जब राजा की यह आज्ञा उसके सारे राज्य में सुनाई जाएगी, तब सब पत्नियाँ अपने–अपने पति का, चाहे बड़ा हो या छोटा, आदरमान करती रहेंगी।”


अर्थात् प्रत्येक प्रान्त के अक्षरों में और प्रत्येक जाति की भाषा में चिट्ठियाँ भेजीं, कि सब पुरुष अपने अपने घर में अधिकार चलाएँ, और अपनी जाति की भाषा बोला करें।


तब उनमें से जो कुँवारी राजा की दृष्‍टि में उत्तम ठहरे, वह रानी वशती के स्थान पर पटरानी बनाई जाए।” यह बात राजा को पसन्द आई और उसने ऐसा ही किया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों