एज्रा 8:27 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 सौ किक्कार सोना, हज़ार दर्कमोन के सोने के बीस कटोरे, और सोने सरीखे अनमोल चमकनेवाले पीतल के दो पात्र तौलकर दे दिये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 और मैंने उन्हें बीस सोने के कटोरे दिये। कटोरों का वज़न लगभग उन्नीस पौंड था और मैंने उन्हें झलकाये गये सुन्दर काँसे के दो पात्र दिए जो सोने के बराबर ही कीमती थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 सौ किक्कार सोना, हजार दर्कमोन के सोने के बीस कटोरे, और सोने सरीखे अनमोल चोखे चमकने वाले पीतल के दो पात्र तौल कर दे दिये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 साढ़े तीन हजार किलो सोना, हजार स्वर्ण-मुद्राओं के मूल्य के बीस कटोरे, और सोने के समान ही कीमती एवं चमकने वाले पीतल के दो पात्र। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 तथा 20 सोने के कटोरे, जिनका मूल्य था 1,000 दारिक तथा दो बर्तन कीमती चमकीले कांसे के सोने के समान कीमती. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201927 सौ किक्कार सोना, हजार दर्कमोन के सोने के बीस कटोरे, और सोने सरीखे अनमोल चमकनेवाले पीतल के दो पात्र तौलकर दे दिये। अध्याय देखें |