Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 2:58 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

58 सब नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान तीन सौ बानवे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

58 मन्दिर के सेवक और सुलैमान के सेवकों के कुल वंशज 392

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

58 सब नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान, तीन सौ बानवे थे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

58 इस प्रकार मन्‍दिर के सेवकों की और सुलेमान के राजकीय नौकर-चाकरों के वंशजों की संख्‍या तीन सौ बानबे थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

58 मंदिर के सेवक और शलोमोन के सेवकों की कुल गिनती: 392

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

58 सब नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान, तीन सौ बानवे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 2:58
12 क्रॉस रेफरेंस  

एमोरी, हित्ती, परिज्जी, हिब्बी और यबूसी जो रह गए थे, जो इस्राएलियों में के न थे,


उनके वंश जो उनके बाद देश में रह गए, और उनको इस्राएली नष्‍ट न कर सके, उनको तो सुलैमान ने दास करके बेगारी में रखा, और आज तक उनकी वही दशा है।


बँधुआई से लौटकर जो लोग अपनी अपनी निज भूमि अर्थात् अपने नगरों में रहते थे, वे इस्राएली, याजक, लेवीय और मन्दिर के सेवक थे।


शपत्याह की सन्तान, हत्तील की सन्तान, पोकरेतसबायीम की सन्तान, और आमी की सन्तान।


फिर जो तेल्मेलह, तेलहर्शा, करूब, अद्दान और इम्मेर से आए, परन्तु वे अपने अपने पितरों के घराने और वंशावली न बता सके कि वे इस्राएल के हैं, वे ये हैं :


कुछ इस्राएली, और याजक, लेवीय, गवैये, और द्वारपाल, और मन्दिर के सेवकों में से कुछ लोग अर्तक्षत्र राजा के सातवें वर्ष में यरूशलेम को गए।


नतीन तो ओपेल में पूरब की ओर जलफाटक के सामने तक और बाहर निकले हुए गुम्मट तक रहते थे।


नतीन और सुलैमान के दासों की सन्तान मिलाकर तीन सौ बानवे थे।


मैं ने दास और दासियाँ मोल लीं, और मेरे घर में दास भी उत्पन्न हुए; और जितने मुझ से पहले यरूशलेम में थे उन से कहीं अधिक गाय–बैल और भेड़–बकरियों का मैं स्वामी था।


फिर प्रधानों ने उनसे कहा, “वे जीवित छोड़े जाएँ।” अत: प्रधानों के इस वचन के अनुसार वे सारी मण्डली के लिये लकड़हारे और पानी भरनेवाले बने।


इसलिये अब तुम शापित हो, और तुम में से ऐसा कोई न रहेगा जो दास, अर्थात् मेरे परमेश्‍वर के भवन के लिये लकड़हारा और पानी भरनेवाला न हो।”


परन्तु यहोशू ने उसी दिन उनको मण्डली के लिये, और जो स्थान यहोवा चुन ले उसमें उसकी वेदी के लिये, लकड़हारे और पानी भरनेवाले नियुक्‍त कर दिया, जैसा आज तक है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों