Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 2:28 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 बेतेल और ऐ के मनुष्य दो सौ तेईस,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 बेतेल और ऐ नगर से 223

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 बेतेल और ऐ के मनुष्य दो सौ तेईस,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 बेतएल और ऐ नगरों के पुरुष दो सौ तेईस,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 बेथेल तथा अय के निवासी 223

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

28 बेतेल और आई के मनुष्य दो सौ तेईस,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 2:28
9 क्रॉस रेफरेंस  

फिर वहाँ से आगे बढ़ कर वह उस पहाड़ पर आया, जो बेतेल के पूर्व की ओर है, और अपना तम्बू उस स्थान में खड़ा किया जिसके पश्‍चिम की ओर तो बेतेल और पूर्व की ओर ऐ है। वहाँ भी उसने यहोवा के लिये एक वेदी बनाई और यहोवा से प्रार्थना की।


मिकमास के मनुष्य एक सौ बाईस,


नबो के लोग बावन,


दूसरे नबो के मनुष्य बावन,


“हे हेशबोन, हाय–हाय कर; क्योंकि ऐ नगर नष्‍ट हो गया। हे रब्बा की बेटियो, चिल्‍लाओ! और कमर में टाट बाँधो, छाती पीटती हुई बाड़ों में इधर उधर दौड़ो! क्योंकि मल्काम अपने याजकों और हाकिमों समेत बँधुआई में जाएगा।


बेतेलवासियों ने शरेसेर और रेगेम्मेलेक को इसलिये भेजा था कि यहोवा से विनती करें,


यहोशू ने यरीहो से ऐ नामक नगर के पास, जो बेतावेन से लगा हुआ बेतेल के पूर्व की ओर है, कुछ पुरुषों को यह कहकर भेजा, “जाकर देश का भेद ले आओ।” और उन पुरुषों ने जाकर ऐ का भेद लिया।


और न ऐ में और न बेतेल में कोई पुरुष रह गया, जो इस्राएलियों का पीछा करने को न गया हो; और उन्होंने नगर को खुला हुआ छोड़कर इस्राएलियों का पीछा किया।


तब यहोशू ने उनको भेज दिया; और वे घात में बैठने को चले गए, और बेतेल और ऐ के मध्य में और ऐ की पश्‍चिम की ओर बैठे रहे; परन्तु यहोशू उस रात को लोगों के बीच टिका रहा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों