एज्रा 10:7 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 तब उन्होंने यहूदा और यरूशलेम में रहनेवाले बँधुआई में से आए हुए सब लोगों में यह प्रचार कराया, कि तुम यरूशलेम में इकट्ठा हो; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 तब उसने एक सन्देश यहूदा और यरूशलेम में हर एक स्थान पर भेजा। सन्देश में बन्धुवाई से वापस लौटे सभी यहूदी लोगों को यरूशलेम में एक साथ इकट्ठा होने को कहा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 तब उन्होंने यहूदा और यरूशलेम में रहने वाले बन्धुआई में से आए हुए सब लोगों में यह प्रचार कराया, कि तुम यरूशलेम में इकट्ठे हो; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 यहूदा प्रदेश और यरूशलेम नगर में रहने वाले निष्कासन से लौटे इस्राएलियों को सूचित किया गया कि वे यरूशलेम में एकत्र हों। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 उन सभी ने सारे यहूदिया तथा येरूशलेम में निकालकर लाए लोगों के लिए यह घोषणा की, कि उन्हें येरूशलेम में इकट्ठा होना है, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 तब उन्होंने यहूदा और यरूशलेम में रहनेवाले बँधुआई में से आए हुए सब लोगों में यह प्रचार कराया, कि तुम यरूशलेम में इकट्ठे हो; अध्याय देखें |