Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




एज्रा 10:44 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

44 इन सभों ने अन्यजाति स्त्रियाँ ब्याह ली थीं, और बहुतों की स्त्रियों से लड़के भी उत्पन्न हुए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

44 इन सभी लोगों ने विदेशी स्त्रियों से विवाह किया था और इनमें से कुछ के इन पत्नियों से बच्चे भी थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

44 इन सभों ने अन्यजाति-स्त्रियां ब्याह ली थीं, और कितनों की स्त्रियों से लड़के भी उत्पन्न हुए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

44 इन सब पुरुषों ने विदेशी जातियों की स्‍त्रियों से विवाह किया था। उन्‍होंने अपनी पत्‍नियों और उनसे उत्‍पन्न सन्‍तान को त्‍याग दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

44 इन सभी ने विदेशी स्त्रियों से विवाह किया था तथा इनमें से कुछ के इन स्त्रियों से संतान भी पैदा हुई थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

44 इन सभी ने अन्यजाति स्त्रियाँ ब्याह ली थीं, और बहुतों की स्त्रियों से लड़के भी उत्पन्न हुए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




एज्रा 10:44
6 क्रॉस रेफरेंस  

परन्तु राजा सुलैमान फ़िरौन की बेटी, और बहुत सी विजातीय स्त्रियों से जो मोआबी, अम्मोनी, एदोमी, सीदोनी, और हित्ती थीं, प्रीति करने लगा।


अब हम अपने परमेश्‍वर से यह वाचा बाँधें, कि हम अपने प्रभु की सम्मति और अपने परमेश्‍वर की आज्ञा सुनकर थरथरानेवालों की सम्मति के अनुसार ऐसी सब स्त्रियों को और उनके बच्‍चों को दूर करें; और व्यवस्था के अनुसार काम किया जाए।


क्योंकि उन्होंने उनकी बेटियों में से अपने और अपने बेटों के लिये स्त्रियाँ कर ली हैं; और पवित्र वंश इस ओर के देशों के लोगों में मिल गया है। वरन् हाकिम और सरदार इस विश्‍वासघात में मुख्य हुए हैं।”


तब तू पराई स्त्री से भी बचेगा जो चिकनी चुपड़ी बातें बोलती है,


हे मेरे पुत्र, तू अपरिचित स्त्री पर क्यों मोहित हो, और पराई को क्यों छाती से लगाए?


क्योंकि पराई स्त्री के ओठों से मधु टपकता है, और उसकी बातें तेल से भी अधिक चिकनी होती हैं;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों