Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 9:20 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 नूह किसानी करने लगा। उसने दाख की बारी लगाई;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 नूह किसान बना। उसने अंगूरों का बाग लगाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 और नूह किसानी करने लगा, और उसने दाख की बारी लगाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 खेती-किसानी करने वाले नूह ने खेती करना आरम्‍भ किया। उसने अंगूर का एक उद्यान लगाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 नूह खेती-बाड़ी करने लगा और उसने दाख की एक बारी लगाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 नोहा खेती करना शुरू किए, उन्होंने एक दाख की बारी लगाई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 9:20
15 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिये यहोवा परमेश्‍वर ने उसको अदन की वाटिका में से निकाल दिया कि वह उस भूमि पर खेती करे जिस में से वह बनाया गया था।


फिर उसने उसके भाई हाबिल को भी जन्म दिया। हाबिल भेड़–बकरियों का चरवाहा बन गया, परन्तु कैन भूमि पर खेती करने वाला किसान बना।


उसने यह कहकर उसका नाम नूह रखा, “यहोवा ने जो पृथ्वी को शाप दिया है, उसके विषय यह लड़का हमारे काम में, और उस कठिन परिश्रम में जो हम करते हैं, हम को शान्ति देगा।”


नूह के तीन पुत्र ये ही हैं, और इनका वंश सारी पृथ्वी पर फैल गया।


और वह दाखमधु पीकर मतवाला हुआ; और अपने तम्बू के भीतर नंगा हो गया।


धर्मी का मुँह तो जीवन का सोता है, परन्तु उपद्रव दुष्‍टों का मुँह छा लेता है।


जो अपनी भूमि को जोतता, वह पेट भर खाता है, परन्तु जो निकम्मों की संगति करता वह निर्बुद्धि ठहरता है।


मैं आलसी के खेत के पास से और निर्बुद्धि मनुष्य की दाख की बारी के पास से होकर जाता था,


भूमि की उपज सब के लिये है, वरन् खेती से राजा का भी काम निकलता है।


मुझे इसलिये न घूर कि मैं साँवली हूँ, क्योंकि मैं धूप से झुलस गई। मेरी माता के पुत्र मुझ से अप्रसन्न थे, उन्होंने मुझ को दाख की बारियों की रखवालिन बनाया; परन्तु मैं ने अपनी निज दाख की बारी की रखवाली नहीं की!


कौन कभी अपनी गिरह से खाकर सिपाही का काम करता है? कौन दाख की बारी लगाकर उसका फल नहीं खाता? कौन भेड़ों की रखवाली करके उनका दूध नहीं पीता?


और कौन है जिसने दाख की बारी लगाई हो, परन्तु उसके फल न खाए हों? वह भी अपने घर को लौट जाए, ऐसा न हो की वह संग्राम में मारा जाए, और दूसरा मनुष्य उसके फल खाए।


तू स्त्री से विवाह की बात लगाएगा, परन्तु दूसरा पुरुष उसको भ्रष्‍ट करेगा; घर तू बनाएगा, परन्तु उसमें बसने न पाएगा; दाख की बारी तू लगाएगा, परन्तु उसके फल खाने न पाएगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों