उत्पत्ति 9:16 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 बादल में जो धनुष होगा मैं उसे देख के यह सदा की वाचा स्मरण करूँगा, जो परमेश्वर के और पृथ्वी पर के सब जीवित शरीरधारी प्राणियों के बीच बन्धी है।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 जब मैं ध्यान से बादलों में मेघधनुष को देखूँगा तब मैं उस स्थायी वाचा को याद करूँगा। मैं अपने और पृथ्वी के सभी जीवित प्राणियों के बीच हुई वाचा को याद करूँगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 बादल में जो धनुष होगा मैं उसे देख के यह सदा की वाचा स्मरण करूंगा जो परमेश्वर के और पृथ्वी पर के सब जीवित शरीरधारी प्राणियों के बीच बन्धी है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 जब बादलों में धनुष दिखाई देगा तब उसे देखकर मैं उस शाश्वत विधान को स्मरण करूंगा, जो मुझ-परमेश्वर और पृथ्वी के समस्त जीवित प्राणियों के मध्य स्थापित किया गया है।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल16 जब धनुष बादल में प्रकट होगा तो उसे देखकर मैं उस सदा की वाचा को स्मरण करूँगा जो परमेश्वर और पृथ्वी की प्रत्येक प्रजाति के सब जीवित प्राणियों के साथ बंधी है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल16 जब भी यह मेघधनुष दिखेगा, मैं परमेश्वर और पृथ्वी पर रहनेवाले प्रत्येक प्राणी के बीच की हुई सनातन वाचा को याद करूंगा.” अध्याय देखें |