उत्पत्ति 49:27 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)27 बिन्यामीन फाड़नेवाला भेड़िया है, सबेरे तो वह अहेर भक्षण करेगा, और साँझ को लूट बाँट लेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल27 “बिन्यामीन एक ऐसे भूखे भेड़िये के समान है जो सबेरे मारता है और उसे खाता है। शाम को यह बचे खुचे से काम चलाता है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible27 बिन्यामीन फाड़नेहारा हुण्डार है, सवेरे तो वह अहेर भक्षण करेगा, और सांझ को लूट बांट लेगा॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)27 ‘बिन्यामिन खूंखार भेड़िया है, जो प्रात: शिकार को फाड़ता, और सन्ध्या को लूट का माल बांटता है।’ याकूब की मृत्यु और अन्त्येष्टि अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल27 बिन्यामीन फाड़नेवाला भेड़िया है, सवेरे तो वह शिकार को फाड़ खाता है, और साँझ को लूट बाँट लेता है।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल27 “बिन्यामिन एक क्रूर भेड़िया है; सवेरे वह अहेर का सेवन करता है, शाम को वह लूट सामग्री बांटा करता है.” अध्याय देखें |