उत्पत्ति 47:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और जितना रुपया मिस्र और कनान देश में था, सबको यूसुफ ने उस अन्न के बदले, जो उनके निवासी मोल लेते थे, इकट्ठा करके फ़िरौन के भवन में पहुँचा दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 देश में लोग अधिक से अधिक अन्न खरीदने लगे। यूसुफ ने धन बचाया और उसे फ़िरौन के महल में लाया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और जितना रूपया मिस्र और कनान देश में था, सब को यूसुफ ने उस अन्न की सन्ती जो उनके निवासी मोल लेते थे इकट्ठा करके फिरौन के भवन में पहुंचा दिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 जो मुद्रा मिस्र और कनान देश में लेन-देन में उपलब्ध थी, और जिससे लोग अनाज खरीदते थे, उसे यूसुफ ने संग्रह करके फरओ के कोष में जमा कर दिया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल14 यूसुफ ने मिस्र और कनान देश का वह सारा रुपया इकट्ठा किया, जिससे लोगों ने अनाज खरीदा था, और उसने उन रुपयों को फ़िरौन के भवन में पहुँचा दिया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 मिस्र देश तथा कनान देश का सारा धन योसेफ़ ने फ़रोह के राजमहल में अनाज के बदले इकट्ठा कर लिया था. अध्याय देखें |