उत्पत्ति 45:13 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 तुम मेरे सब वैभव का, जो मिस्र में है और जो कुछ तुम ने देखा है, उस सब का मेरे पिता से वर्णन करना; और तुरन्त मेरे पिता को यहाँ ले आना।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13 इसलिए मेरे पिता से मेरी मिस्र की अत्याधिक सम्पत्ति के बारे में कहें। आप लोगों ने जो यहाँ देखा है उस हर एक चीज़ के बारे में मेरे पिता को बताएं। अब जल्दी करो और मेरे पिता को लेकर मेरे पास लौटो।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 और तुम मेरे सब वैभव का, जो मिस्र में है और जो कुछ तुम ने देखा है, उस सब को मेरे पिता से वर्णन करना; और तुरन्त मेरे पिता को यहां ले आना। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 तुम मेरे पिता से, मिस्र देश में मेरे समस्त प्रताप का, और जो कुछ तुमने देखा है, उन सबका वर्णन अवश्य करना। अब शीघ्रता करो और मेरे पिता को यहाँ ले आओ।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 तुम मेरे पिता को मिस्र में मेरे सारे वैभव, तथा जो कुछ तुमने देखा है, उसके बारे में बताना; और तुरंत मेरे पिता को यहाँ ले आना।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 अब आप लोग जाइए और जाकर मिस्र में मेरे इस वैभव का उल्लेख वहां मेरे पिता से कीजिए तथा उस सबका भी, जो स्वयं आपने यहां देखा है. आवश्यक है कि अब आप अति शीघ्र जाएं और मेरे पिता को यहां ले आएं.” अध्याय देखें |