उत्पत्ति 44:30 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)30 इसलिये जब मैं अपने पिता तेरे दास के पास पहुँचूँ और यह लड़का संग न रहे, उसका प्राण जो इसी पर अटका रहता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल30 इसलिए यदि अब हम लोग अपने सबसे छोटे भाई के बिना घर जायेंगे तब हम लोगों के पिता को यह देखना पड़ेगा। यह छोटा लड़का हमारे पिता के जीवन में सबसे अधिक महत्व रखता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible30 सो जब मैं अपने पिता तेरे दास के पास पहुंचूं, और यह लड़का संग न रहे, तब, उसका प्राण जो इसी पर अटका रहता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)30-31 अब, यदि मैं अपने पिता, आपके सेवक, के पास जाऊं और लड़का हमारे साथ नहीं हो, और वह देखें कि लड़का हमारे साथ नहीं है, तो वह मर जाएँगे; क्योंकि उनके प्राण तो लड़के में अटके हैं। अत: हम अपने वृद्ध पिता को शोक-सन्तप्त दशा में ही अधोलोक पहुँचा देंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल30 “इसलिए जब मैं अपने पिता, तेरे दास के पास पहुँचूँ और यह लड़का हमारे साथ न हो, जिस पर उसका प्राण अटका रहता है, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल30 “इसलिये अब आपके सेवक मेरे पिता के पास लौटूंगा और यदि यह किशोर हमारे साथ न होगा तो; वस्तुस्थिति यह है कि हमारे पिता का प्राण इस किशोर के प्राणों से संयुक्त है, अध्याय देखें |