उत्पत्ति 41:21 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 और जब वे उनको खा गईं तब यह मालूम नहीं होता था कि वे उनको खा गई हैं, क्योंकि वे पहले के समान जैसी की तैसी कुडौल रहीं। तब मैं जाग उठा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 लेकिन सात गायों को खाने के बाद तक भी वे पतली और भद्दी ही रहीं। तुम उनको देखो तो नहीं जान सकते कि उन्होंने अन्य सात गायों को खाया है। वे उतनी ही भद्दी और पतली दिखाई पड़ती थीं जितनी आरम्भ में थीं। तब मैं जाग गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 और जब वे उन को खा गई तब यह मालूम नहीं होता था कि वे उन को खा गई हैं, क्योंकि वे पहिले की नाईं जैसी की तैसी कुडौल रहीं। तब मैं जाग उठा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 परन्तु जब वे उन्हें खा चुकीं, तब किसी को ऐसा प्रतीत नहीं होता था कि उन्होंने उनको खाया है; क्योंकि जैसी कृश वे पहले थीं, वैसी अभी भी थीं। तब मैं जाग गया। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 परंतु जब वे उन्हें खा गईं तो ऐसा लगा ही नहीं कि वे उन्हें खा गई हैं, क्योंकि वे पहले के समान वैसी ही कुडौल बनी रहीं। तब मैं जाग गया। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 इतना होने पर भी यह समझ नहीं पाये कि इन्होंने उन सात मोटी गायों को कैसे खा लिया; लेकिन वे अब भी वैसी ही कुरूप बनी हुई थीं. और मेरी नींद खुल गई. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201921 और जब वे उनको खा गईं तब यह मालूम नहीं होता था कि वे उनको खा गई हैं, क्योंकि वे पहले के समान जैसी की तैसी कुडौल रहीं। तब मैं जाग उठा। अध्याय देखें |