Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 36:34 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

34 योबाब के मरने पर तेमानियों के देश का निवासी हूशाम उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

34 जब योबाब मरा, हूशाम ने शासन किया। हूशाम तेमानी लोगों के देश का था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

34 और योबाब के मरने पर, तेमानियों के देश का निवासी हूशाम उसके स्थान पर राजा हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

34 योबाब की मृत्‍यु हुई। तेमानी जाति के देश का निवासी हूशम ने उसके स्‍थान पर राज्‍य किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

34 जब योबाब मर गया तो तेमानियों के क्षेत्र में रहनेवाला हूशाम उसके स्थान पर राजा बना।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

34 योबाब के मरने के बाद, उसके स्थान पर तेमानियों के देश का व्यक्ति हुशम राजा बना.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 36:34
8 क्रॉस रेफरेंस  

एलीपज के ये पुत्र हुए; अर्थात् तेमान, ओमार, सपो, गाताम, और कनज।


एसाववंशियों के अधिपति ये हुए : अर्थात् एसाव के जेठे एलीपज के वंश में से तेमान, अधिपति, ओमार अधिपति, सपो अधिपति, कनज अधिपति,


बेला के मरने पर, बोस्रानिवासी जेरह का पुत्र योबाब उसके स्थान पर राजा हुआ।


फिर हूशाम के मरने पर बदद का पुत्र हदद उसके स्थान पर राजा हुआ : यह वही है जिसने मिद्यानियों को मोआब के देश में मार लिया, और उसकी राजधानी का नाम अबीत है।


योबाब के मरने पर, तेमानियों के देश का हूशाम उसके स्थान पर राजा हुआ।


जब तेमानी एलीपज, और शूही बिलदद, और नामाती सोपर, अय्यूब के इन तीन मित्रों ने इस सब विपत्ति का समाचार पाया जो उस पर पड़ी थीं। तब वे आपस में यह ठानकर कि हम अय्यूब के पास जाकर उसके संग विलाप करेंगे, और उसको शान्ति देंगे, अपने अपने यहाँ से उसके पास चले।


एदोम के विषय, सेनाओं का यहोवा यों कहता है : “क्या तेमान में अब कुछ बुद्धि नहीं रही? क्या वहाँ के ज्ञानियों की युक्‍ति निष्फल हो गई? क्या उनकी बुद्धि जाती रही है?


इस कारण परमेश्‍वर यहोवा यों कहता है, मैं एदोम के देश के विरुद्ध अपना हाथ बढ़ाकर उस में से मनुष्य और पशु दोनों को मिटाऊँगा; और तेमान से लेकर ददान तक उसको उजाड़ दूँगा; और वे तलवार से मारे जाएँगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों